अलीगढ़, जुलाई 23 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। एएमयू के जेएन मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के छात्रों के भविष्य पर तलवार लटक रही है। एमबीबीएस पिडियाट्रिक के अंतिम वर्ष में फेल छात्रों का कारण एएमयू इंतजामिया अभी तक पता नहीं लगा पाई है। जबकि एक माह दो बार जांच कमेटी गठित हो चुकी है। बता दें फेल होने कारण ही एक छात्र ने आत्महत्या का प्रयास किया था। एमबीबीएस छात्रों का आरोप है कि एएमयू इंतजामिया राष्ट्रीय चिकित्सा परिषद (एनएमसी) के दिशानिर्देशों का पालन नहीं कर रहा है। परीक्षाओं के आयोजन और आयोजित परीक्षाओं की अनिवार्य वीडियो रिकॉर्डिंग का पालन न करने के कारण इस प्रकरण में देरी हो रही है। छात्रों की शिकायत पर कुलपति ने 16 जून को प्रोफेसर यूसुफ जमां खान अध्यक्ष संयोजक समेत प्रोफेसर एके अमिताभ और प्रोफेसर कुदसिया तहसीन की जांच कमेटी गठित की थी। पर द...