हापुड़, जुलाई 3 -- सरस्वती इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइसेंस में बुधवार को स्वामी विवेकानंद युवा शक्ति योजना के तहत एमबीबीएस के छात्रों को क्षेत्रीय विधायक और सीडीओ ने टैबलेट का वितरण किया। विधायक धर्मेश तोमर ने कहा कि यह पहल छात्रों को तकनीकी रूप से आत्मनिर्भर बनाने और डिजिटल शिक्षा को सुलभ करने की दिशा में एक बड़ा परिवर्तन है। जिससे वो देश की तरक्की में अपना सहयोग करे। सीडीओ हिमाशु गौतम ने कहा कि सरकार की ओर से जो टैबलेट छात्रों को दिया जा रहा है, उसका उपयोग उन्हें अपनी तकनीकी विकास व आगे की पढ़ाई को सुचारू रखने में सहायता प्रदान करेगी। इस मौके पर संस्था की प्रधानाचार्या डॉक्टर बरखा गुप्ता, डॉक्टर आरके सहगल, डॉक्टर वाईसी गुप्ता, आर दत्त, एन वरधराजन समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा ...