गोंडा, अप्रैल 9 -- जय प्रभाग्राम, संवाददाता। विकास खंड इटियाथोक के जानकीनगर गांव के मनु शुक्ला ने माधव प्रसाद त्रिपाठी मेडिकल कॉलेज सिद्धार्थनगर में एमबीबीएस तृतीय वर्ष 2021 बैच की परीक्षा में टॉप किया है। छात्र ने प्रथम वर्ष व द्वितीय वर्ष में भी कालेज टाप किया था। अटल बिहारी वाजपेई चिकित्सा विश्वविद्यालय लखनऊ ने बुधवार की देर शाम एमबीबीएस तृतीय वर्ष का परीक्षा फल घोषित किया तृतीय वर्ष की परीक्षा जनवरी माह में कम्युनिटी मेडिसिन हुआ फॉरेंसिक मेडिसिन विषय से संपन्न हुई थी। मनु के पिता पवन कुमार शुक्ल का साल भर पहले निधनं हो चुका है।माता शैल शुक्ल गृहिणी हैं। साधन सहकारी समिति जानकीनगर के सुपरवाइजर रहे उमानाथ शुक्ला ने नाती मनु शुक्ला शुरू से मेधावी था।मनु से बड़ी दों बहनों में दीपिका शुक्ला लखनऊ से नर्सिंग अंतिम वर्ष की पढाई कर ही। वहीं स्म...