पलामू, मार्च 20 -- मेदिनीनगर। नीलांबर पीतांबर विश्वविद्यालय के अधिनस्थ मेदिनी राय मेडिकल कॉलेज के एमबीबीएस के विद्यार्थियों की परीक्षा 20 मार्च से शुरू होगी। विश्वविद्यालय के प्रभारी परीक्षा नियंत्रक डॉ. रविशंकर ने कहा कि परीक्षा की तैयारी पूरी कर ली गई है। मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. पी एन महतो विश्वविद्यालय की परीक्षाओं के संचालन के प्रति ईमानदार प्रयास करते हैं। इसके कारण होम सेंटर बनाया गया है।मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल को मुख्य केंद्राधीक्षक बनाया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि 2023 बैच के सौ छात्र इस परीक्षा में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे शुरू होने वाली परीक्षा के दौरान चार निरीक्षकों को लगाया जाएगा। परीक्षा तीन घंटे की होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...