हल्द्वानी, अगस्त 4 -- हल्द्वानी। एमबीपीजी में सोमवार को एनएसएस और नेहरू युवा केंद्र की ओर से एक पेड़ मां के नाम से मुहिम के तहत पौधरोपण किया गया। यहां 100 से अधिक पेड़ रोपे गए। कार्यक्रम में 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने प्रतिभाग किया। यहां महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. एनएस बनकोटी, नेहरू युवा केंद्र की समन्वयक डोल्वि, एनएसएस समन्वयक शिवांगी चनियाल और कॉलेज की वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ. दीपा सिंह, डॉ.किरन कर्नाटक, डॉ.राकेश कुमार शर्मा, डॉ.बीसी मेल्कानी, डॉ.जीवन सिंह गढ़िया, आयुष भारती, अस्मी सिंह, विभोर चौधरी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...