हल्द्वानी, अगस्त 14 -- हल्द्वानी। एमबी राजकीय महाविद्यालय में गुरुवार को हर घर तिरंगा अभियान के तहत तिरंगा रैली निकाली गई। प्राचार्य प्रो.एनएस बनकोटी ने छात्रों को तिरंगा भेंट किया। यहां एनसीसी कैडेट्स, एनएसएस के स्वयंसेवी, छात्र-छात्राओं, प्राध्यापकों और कर्मचारियों को तिरंगा की शपथ दिलवाई गई। तिरंगा रैली में एनसीसी 24 यूके गर्ल्स की एएनओ लेफ्टिनेंट डॉ.ज्योति टम्टा, 78 यूके बटालियन से कै.सुरेंद्र सिंह धपोला, राष्ट्रीय स्वयंसेवक के कार्यक्रम प्रभारी डॉ.दीपा सिंह, डॉ.किरण कर्नाटक, डॉ.कविता बिष्ट, डॉ.हीरा सिंह भाकुनी, डॉ गोकुल सत्याल, सुरेंद्र सिंह रौतेला, कैडेट दिव्यांशी, शोभा, अनुश्रुति, अर्चित, अंजलि, हिमांशु आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...