भागलपुर, सितम्बर 22 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता टीएमबीयू के एमबीए विभाग में वित्त से जुड़ी जब्त फाइलें शनिवार को कुलपति प्रो. बिमलेंदु शेखर झा ने देखी। फाइलों के बारे में एमबीए की निदेशक डॉ. निर्मला को भी कुलपति ने बुलाकर जानकारी ली है। कुलपति ने सभी फाइलों का अवलोकन किया है। इस मामले में राजभवन को शिकायत मिली थी। शिकायत पर जब टीएमबीयू से रिपोर्ट मांगी गई तो कुलपति के निर्देश पर फाइलों को विवि अधिकारियों ने विभाग से जब्त किया था। इस मामले में आरोप है कि पूर्व कुलपति प्रो. जवाहर लाल के अधिकारों पर रोक के बाद भी भुगतान की प्रक्रिया हुई है। हालांकि इस मामले में विवि अधिकारी कुछ भी कहने से बचते रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...