नई दिल्ली, जुलाई 18 -- नई दिल्ली, का. सं.। जाफराबाद इलाके में एमबीए के छात्र से लूटपाट का मामला सामने आया है। पीड़ित अपने घर से थोड़ी दूर स्थित किराने की दुकान से कुछ सामान लेने जा रहा था। इसी दौरान बदमाश ने उसे पकड़कर लूटपाट की और शोर मचाने पर धक्का मारकर फरार हो गया। पुलिस के मुताबिक, पीड़ित मो. अफदान मधुबन मोहल्ला, नॉर्थ घोंडा में रहता है। वह एमबीए का छात्र है। 14 जुलाई की रात वह करीब 11 बजे सुभाष मोहल्ला से किराना की दुकान से सामान खरीदकर पैदल ही घर लौट रहा था। इसी दौरान अज्ञात बदमाश ने उसे रोक लिया। उसने पीड़ित से पांच सौ के छुट्टे मांगे, पीड़ित के मना करने पर मारपीट करते हुए जेब से करीब 2800 रुपये निकालकर भाग निकला।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...