रांची, फरवरी 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। मारवाड़ी कॉलेज के एमबीए के 20 विद्यार्थियों का चयन माय जॉब ग्रो में हुआ है। टेक बिजनेस डेवलपमेंट प्रोफाइल के लिए छात्रों की चयन प्रक्रिया नवंबर 2024 में आयोजित हुई थी। 4-6 माह प्रोविजन के बाद वेतन 10 लाख सीटीसी होने की संभावना है। चयनित विद्यार्थियों में अंजार आलम, आकांक्षा कुमारी, शुभम कुमार, मनीष गुप्ता, जीना परवीन, स्नेहा निषाद, स्वर्णिम सृष्टि, अबू नमन, शारदा झा, अनस करीम, दीक्षा आलम, मो अदनान आलम, नीरज ठाकुर, आनंद दास, अमित कुमार, सरोज, खुशबू कुमारी गुप्ता, प्रीति चंद, तान्या कुमारी, शिवम राज केसरी, रितेश कुमार शामिल हैं। प्राचार्य डॉ मनोज कुमार, एमबीए के कोआर्डिनेटर डॉ राजीव रंजन शर्मा, डॉ प्राची प्रसाद, डॉ संतोष, डॉ संतोष रजवाड़, अनुभव चक्रवर्ती ने सभी को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...