गुड़गांव, मई 31 -- गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। डीएलएफ साइबर पार्क में शनिवार को आयोजित मास्टर्स यूनियन डेमो डे-2025 कार्यक्रम में एमबीए के 15 छात्रों के नए स्टार्टअप को परखा गया। इसमें 150 से अधिक वेंचर कैपिटल फर्मों और निवेशकों ने भाग लिया। इन्होंने छात्रों के स्टार्टअप में निवेश करने पर सहमति जताई है। इससे छात्र नए उद्यमी बनने के साथ युवाओं के लिए रोजगार के अवसर पैदा करेंगे। इस कार्यक्रम में प्रस्तुति देने के लिए पंद्रह छात्रों के स्टार्टअप का चयन किया गया था। यह स्टार्टअप एआई, वेब-3, क्रिप्टो एनालिटिक्स, एफएमसीजी, मोबाइल गेमिंग आदि शामिल रहे। जो यह स्टार्टअप संस्थागत पूंजी की तलाश कर रहे थे। उन्हें मास्टर्स यूनियन के वेंचर इनिशिएशन प्रोग्राम (वीआईपी) के तहत इनक्यूबेट किया गया था। एक साल का पाठ्यक्रम-एकीकृत स्टार्टअप तैयार किया गया। ...