गाज़ियाबाद, नवम्बर 29 -- गाजियाबाद। विजयनगर क्षेत्र में शुक्रवार रात एमबीए की छात्रा की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। शव कमरे में फंदे से लटका मिला। जानकारी के अनुसार प्रताप विहार में रहने वाले लोकेश चोपड़ा के मकान में 23 वर्षीय पूनम पुत्री चंद्र प्रकाश किराये पर रहती थी। मूलरूप से एटा की रहने वाली पूनम गाजियाबाद के एक कॉलेज से एमबीए की पढ़ाई कर रही थी। वह पढ़ाई के साथ नौकरी भी करती थी। उनके पिता फरीदाबाद स्थित कल्याणपुरी में रहते हैं। शुक्रवार की रात पूनम ने फंदा लगाकर जान दे दी। शनिवार सुबह मकान मालिक ने घटना की सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने कमरे में मौजूद दस्तावेज और मोबाइल को जब्त कर लिया है। छात्रा के पास से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है। पुलिस मोबाइल की कॉल डिटेल खंगालने के साथ छात्रा के कॉलेज के सहपाठियों से पूछताछ कर रही है।

हि...