मुजफ्फरपुर, मई 20 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। बीआरएबीयू में वोकेशनल कोर्स के तहत एमसीए और एमबीए के दाखिले में देरी होगी। वोकेशनल के स्नातक स्तरीय कोर्स के छठे सेमेस्टर का रिजल्ट आने के बाद ही इन दोनों कोर्स में दाखिला लिया जायेगा। इसकी जानकारी सीसीडीसी प्रो. मधु सिंह ने दी। उन्होंने बताया कि बीसीए, बीबीए और अन्य स्नातक स्तरीय कोर्स के छात्र आवेदन के समय पांचवें सेमेस्टर का रिजल्ट अपलोड करेंगे और प्रवेश परीक्षा देंगे। दाखिले के समय उन्हें छठे सेमेस्टर का प्रमाणपत्र देना होगा। जिन छात्रों का रिजल्ट देर से निकलेगा, उन्हें दाखिले के समय दिया जायेगा। सीसीडीसी ने बताया कि वोकेशनल के लिए छात्र brabu.net पर लागिन करेंगे। कई छात्र brabu.ac.in पर लागिन कर रहे हैं। बीआरएबीयू में 30 मई तक वोकेशनल कोर्स में आवेदन लिया जायेगा और पांच जून को प्रवेश...