जमशेदपुर, नवम्बर 29 -- एमबीएनएस संस्थान में शनिवार को ब्रह्मानंद अस्पताल के सहयोग से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में कुल 80 यूनिट रक्त संग्रहित किया गया। इस शिविर में संस्थान के बीएड, डीएलएड, जीएनएम, नर्सिंग संकाय के विद्यार्थियों ने भाग लिया। आसनबनी तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों ने भी उत्साहपूर्वक रक्तदान किया।संस्थान की निर्देशिका अनुपा सिंह ने सभी रक्तदाताओं के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम आगे भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते रहेंगे, ताकि समाज में आवश्यकता के समय रक्त उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में ब्रह्मानंद अस्पताल के ऐडमिनिस्ट्रेटर शक्तिधारी सिंह, गीता सिंह, अशोक सिंह तथा उनके सहयोगी दल ने अपना योगदान दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विस...