लखीमपुरखीरी, जून 9 -- पुराने एसपी बंगला में आयोजित एसपी बंगला प्रीमियर लीग का फाइनल मुकाबला हल्क इलेवन व एमबीआर इलेवन के बीच खेला गया। इसमें एमबीआर ने जीत हासिल की। मुख्य अतिथि सपा नेता मोहन बाजपेई, विशिष्ट अतिथि पूर्व जिलाध्यक्ष समाजवादी लोहिया वाहिनी रियाजुल्ला खान, प्रदेश उपाध्यक्ष मिर्ज़ा शेखू ने खिलाड़ियों का हौंसला बढ़ाया। विजेता और उपविजेता को संयुक्त रूप से पुरस्कार और ट्राफी देकर सम्मानित किया। आयोजकों की तरफसे नईम राइन ने अतिथियों का स्वागत किया। आयोजक मंडल में शानू शाह, फुरकान खान, कलाम खान, समर सिंह चीमा, राजा राइन, अनस द्वारा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। इस प्रतियोगिता में 12 टीमों ने भाग लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...