लखनऊ, सितम्बर 27 -- लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। केजीएमयू में एमफिल क्लीनिक साइकोलॉजी और पीएचडी में दाखिले के लिए आवेदन तक 15 अक्तूबर तक होंगे। 25 अक्तूबर को प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवक्ता डॉ. केके सिंह ने बताया कि एमफिल व पीएचडी प्रवेश परीक्षा में 100 बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे जाएंगे। 100 अंकों की प्रवेश परीक्षा होगी। प्रवेश परीक्षा के लिए सामान्य और ओबीसी वर्ग के लिए चार हजार और अन्य के लिए तीन हजार रुपये फीस तय की गई है। प्रवक्ता ने बताया कि पीएचडी में दाखिले के लिए किसी संस्था से फेलोशिप जरूरी है। प्रवेश परीक्षा में सामान्य को 50 और आरक्षित वर्ग के अभ्यर्थियों को 45 फीसदी अंक लाना होगा। पीएचडी में 18 विभागों में 44 सीट हैं। जबकि एमफिल साइकोलॉजी में आठ सीट हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...