दतिया, नवम्बर 11 -- मध्य प्रदेश के दतिया जिले में स्कूल टीचर ने आत्महत्या कर ली। मामला जिले की भांडेर तहसील के ग्राम सालोंन बी में स्थित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का है। यहां पदस्थ 50 साल के शिक्षक उदयभान सिहारे ने मंगलवार को स्कूल के बाथरूम में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं मामले की जाँच शुरू कर दी है। बताया जा रहा है कि शिक्षक पिछले कुछ समय से बीएलओ से संबंधित कार्य के दबाव और मानसिक तनाव में थे। जब विद्यालय के अन्य कर्मचारी पहुंचे तो बाथरूम का दरवाजा अंदर से बंद मिला। काफी देर तक आवाज देने पर जब कोई प्रतिक्रिया नहीं मिली, तो दरवाजा तोड़ा गया, जहां शिक्षक का शव जंगले से रस्सी के फंदे पर लटका मिला। घटना की जानकारी मिलते ही पंडोखर थाना पुलिस मौके पर पहुंची ...