आजमगढ़, मई 17 -- आजमगढ़, संवाददाता। सपा महिला सभा की जिलाध्यक्ष बबीता चौहान के तत्वावधान में शुक्रवार को महिला कार्यकर्ताओं ने मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह के खिलाफ विरोध प्रदर्शन कर राष्ट्रपति के नाम संबोधित ज्ञापन डीएम को सौंपा। इस दौरान विजय शाह के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजे जाने और मंत्री पद से बर्खास्त किए जाने की मांग की। वक्ताओं ने कहा कि मध्य प्रदेश के भाजपा सरकार के मंत्री विजय शाह ने कर्नल सोफिया कुरैशी को आतंकवादियों की बहन कहकर सिर्फ सोफिया कुरैशी का ही नहीं पूरे देश की महिलाओं का अपमान किया है। उन्होंने कहा कि भाजपा और प्रधानमंत्री मोदी के नारी शक्ति वंदन अभियान की पोल उनके मंत्री ही खोल रहे हैं। भाजपा सरकार संविधान एवं लोकतंत्र की विरोधी आरएसएस का मुखौटा है। समाज में हिंदू-मुस्लिम, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्य...