टीकमगढ़, नवम्बर 30 -- मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जिले में जमीन विवाद को लेकर हुई झड़प एक बड़ी हिंसक वारदात में बदल गई। भीड़ के हमले में 3 भाइयों की मौत हो गई जबकि 4 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों में 2 महिलाएं जबकि एक 10 साल की लड़की शामिल है। सब डिविजनल ऑफिसर ऑफ पुलिस (SDOP) अभिषेक गौतम ने बताया कि वारदात रामनगर के बम्होरीकला थाना क्षेत्र के सिमरा खुर्द गांव में हुई। बताया जाता है कि गांव के 2 परिवारों में जमीन को लेकर विवाद चल रहा था। इसमें मृतक के परिवार की जमीन पर आरोपी जुताई करने के लिए पहुंचे थे। पीड़ित परिवार ने आरोपियों का विरोध किया। विरोध पर आरोपियों ने पीड़ितों पर कुल्हाड़ी और डंडों से हमला कर दिया। आरोपियों ने पहले लाठी डंडों से पीड़ितों की पिटाई की। फिर धारदार हथियार से हमला कर दिया। हमले में गांव के राजधर लोधी के तीन पुत्र...