पटना, अगस्त 20 -- एमपी-एमएलए के विशेष न्यायिक दंडाधिकारी प्रवीण कुमार मालवीय ने बुधवार को एक आपराधिक मामले में पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को बरी कर दिया। पैसे के लेन-देने के विवाद में राजीव रंजन कुमार ने पूर्व विधायक यादव पर परिवाद मुकदमा दायर कराया था। इस मुकदमे में पक्षकारों ने आपसी समझौता कर लिया था। अधिवक्ता सुनील कुमार ने बताया कि समझौते के आधार पर एमपी- एमएलए की विशेष अदालत ने आरोपित पूर्व विधायक राजबल्लभ यादव को बरी करने का फैसला दिया। फैसला सुनाए जाने के दौरान राजबल्लभ यादव विशेष कोर्ट में उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...