जामताड़ा, मार्च 14 -- एमपीएस स्कूल में मनाया गया होली मिलन समारोह कुंडहित प्रतिनिधि। रंगोत्सव का महापर्व होली के मद्देनजर कुंडहित मुख्यालय स्थित माडर्न पब्लिक स्कूल में गुरुवार को होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। इस दौरान विद्यालय के तमाम शिक्षक शिक्षिकाओं एवं छात्र-छात्राओं ने एक दूसरे को रंग और गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दी। मौके पर विद्यालय के संस्थापक सह प्रधानाध्यापक भजहरी मंडल ने सभी को होली की शुभकामनाएं देते हुए हंसी-खुशी के साथ त्यौहार मनाने की बात कही। उन्होंने कहा होली का त्योहार आपसी एकता, भाईचारे और सद्भावना का संदेश देता है। गौरतलब है कि शुक्रवार को मनाए जाने वाले होली के त्योहार के मद्देनजर क्षेत्र में चहल-पहल काफी बढ़ गई है लोग काफी खुशी और उत्साह के साथ होली मानने की तैयारी में जुटे हुए हैं। इससे पूर्व बुधवार को प्र...