धनबाद, अक्टूबर 3 -- निरसा। जहां आमतौर पर बिजली संयंत्र के नियंत्रण कक्षों में मशीनों की गूंज और संचालन की गंभीरता होती है। वहीं एमपीएल ने नवरात्र पर नया अध्याय रचते हुए अपने कंट्रोल रूम को आध्यात्मिकता और कला से सजाकर उसे एक जीवंत उत्सव स्थल में परिवर्तित कर दिया। एमपीएल की ऑपरेशन टीम के अभियंताओं ने जिस भावनात्मक गहरायी और रचनात्मकता से कंट्रोल रूम को सजाया, उसने कार्यस्थल को ऊर्जा उत्पादन के सामान्य केन्द्र से आगे बढ़ाकर एक सांस्कृतिक और आध्यात्मिक चेतना के केंद्र में बदल दिया। मां दुर्गा की मनोहारी कलाकृतियां, पवित्र प्रतीक और पारंपरिक सजावट की झलकियां पूरे कक्ष में अलौकिक वातावरण उत्पन्न कर रही थीं। अभियंताओं ने अनुपयोगी सामग्री जैसे आइसक्रीम स्टिक, थ्रेड, पेपर स्क्रैप आदि का रचनात्मक उपयोग कर वीणा, मोर, गणेश जी के शस्त्र, स्वस्तिक, त...