धनबाद, फरवरी 16 -- निरसा। एमपीएल सीएसआर आईआईटी-आईएसएम के सहयोग से चाय पीने वाला मिट्टी का कुल्हड़ बनाएगा। इस योजना का उद्घाटन एमपीएल के सीएमओ सर्विसेज डीके गंगवाल एवं आपरेशन हेड प्रवीण बी राउत ने किया। अधिकारी द्वेय ने योजनाओं पर विस्तार से प्रकाश डाला। प्रतिदिन 5 हजार कुल्हड़ बनाने की योजना है। मांग बढ़ने पर इसकी संख्या बढ़ायी जाएगी। प्लांट के आस - पास की ग्रामीण महिलाओं का रोजगार सृजन करने के उद्देश्य से यह योजना शुरु की जा रही है। मौके पर आईआईटी आईआईएम के प्राध्यापक शशांक बंशल ,एमपीएल अधिकारी मृत्युंजय रे, रश्मि लकड़ा ,उदय सिंह सहित ग्रामीण उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...