धनबाद, अगस्त 3 -- निरसा, प्रतिनिधि। एमपीएल कामगार यूनियन और निरसा हाइवा परिवहन स्वावलंबी सहकारी समिति ने अपनी मांगों को लेकर शनिवार की सुबह एमपीएल के चारों गेट को जाम कर मुख्य गेट पर बेमियादी धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया। शनिवार की सुबह छह बजे से ही प्रबंधन के खिलाफ नारेबाजी कर सैकड़ों की संख्या में महिला-पुरुष धरना पर बैठ गए। आंदोलन के समर्थन में विधायक अरूप चटर्जी भी पहुंचे। इस दौरान उन्होंने कहा कि कामगार यूनियन और हाइवा एसोसिएशन की मांगें जायज हैं। प्रबंधन जल्द-से-जल्द समस्या का समाधान कराए नहीं तो कामगार और हाइवा मालिकों के पक्ष में आंदोलन जारी रहेगा, जिसकी सारी जवाबदेही प्रबंधन की होगी। इस दौरान गेट हाउस में एमपीएल के सीईओ जगमीत सिंह सिद्धू सहित अन्य वरीय अधिकारियों के साथ विधायक चटर्जी समेत आंदोलन में शामिल लोगों की वार्ता हुई, लेकिन...