कुशीनगर, दिसम्बर 17 -- कुशीनगर। हाटा तहसील परिसर स्थित उप निबंधक कार्यालय में अभिप्रियम ग्रुप ऑफ कंपनी के एमडी ने एक गरीब विधवा को एक हजार वर्ग फीट जमीन रजिस्ट्री कर दान किया। उनके इस पुण्य कार्य की सभी लोगों ने सराहना की है। एमडी अभिषेक मिश्र ने बताया कि रकबा दुल्मा पट्टी निवासी स्वर्गीय संदीप कुमार साह ग्रुप के बहुत ही कर्मठ सदस्य थे, जिनका आकस्मिक निधन बीते 2 मार्च 2025 को लम्बी बीमारी के बाद हो गया था। सहयोग के तौर पर सोनबरसा के प्रोजेक्ट रिवर फ्रंट पर 1000 वर्ग फीट का प्लाट देने का वादा किया गया था। उसी के अनुसार गणमान्य लोगों की उपस्थिति में स्व. संदीप साह की पत्नी शांति देवी के नाम रजिस्ट्री किया‌ गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...