आगरा, सितम्बर 15 -- श्री शंकर लाल रामराज्य इंटर कॉलेज लादूखेड़ा में सोमवार को जनपदीय माध्यमिक बालक योगासन प्रतियोगिता हुई। शुभारंभ कॉलेज के प्रधानाचार्य राजेश कुमार ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त करके किया। प्रतियोगिता में ट्रेडिशनल सोलो, आर्टिस्टिक सोलो, आर्टिस्टिक पेयर और रिदमिक पेयर स्पर्धाएं हुईं। जनपदीय क्रीड़ा सचिव रीनेश मित्तल ने बताया कि प्रतियोगिता में एमडी जैन इंटर कॉलेज ओवरऑल विजेता। सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ओवरऑल उपविजेता बना। दो वर्गों में श्री शंकर लाल रामराज लादूखेड़ा व एक वर्ग में नेशनल मॉडल इंटर कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। अंडर-14 आयुवर्ग ट्रेडिशनल में सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज विजय नगर के देव और आर्टिस्टिक सोलो में शिवा ने पहला स्थान प्राप्त किया। आर्टिस्टिक पेयर में एमडी जैन के देवास और रहमान, आर्टिस्टिक रिदम...