वाराणसी, जून 21 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। हाइडिल कॉलोनी भिखारीपुर में पांच सूत्रीय मांग के साथ विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति के बैनर तले कर्मचारियों ने गुरुवार से बेमियादी सत्याग्रह शुरू किया था। डिस्कॉम पूर्वांचल के एमडी शंभु कुमार की ओर से आश्वासन पर सत्याग्रह स्थगित कर दिया गया। यह जानकारी शुक्रवार को बरईपुर में अधिशासी अभियंता कार्यालय पर हुए जनजागरण सभा में कर्मचारी नेताओं ने दी। साथ ही बताया कि शनिवार को सिगरा में जनजागरण सभा होगी। वक्ताओं ने बताया कि शुक्रवार को प्रबन्ध निदेशक के आमंत्रण पर संघर्ष समिति के पदाधिकारियों के साथ द्विपक्षीय वार्ता हुई। इसमें पूर्वांचल विधुत वितरण निगम के निजीकरण के प्रस्ताव को निरस्त करने हेतु संघर्ष समिति के मांग को ऊर्जा प्रबन्धन एवं उप्र शासन को भेजने, वर्ष 2023 के बाद हटाये गये संविदाकर...