लखनऊ, मई 28 -- मेडिकल कॉलेज में एमडी की सीट दिलाने का झांसा देकर मेडिकल छात्र से 40 लाख रुपये की धोखाधड़ी की गई। आरोपितों ने फर्जी तरीके से कई कागज बनाए। जिसकी मदद से छात्र का दाखिला कराने का दावा कर रुपये वसूले गए। पर, कॉलेज में एडमिशन नहीं हो सका। सच्चाई सामने आने पर छात्र के डॉक्टर पिता ने रुपये वापस मांगे। आरोपित इसके लिए भी तैयार नहीं हुए। इसके बाद छात्र के पिता ने विभूतिखंड कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया। सोशल मीडिया के जरिए किया था सम्पर्क विजयंत खंड-4 निवासी डा. गिरेंद्र मोहन शुक्ल का बेटा डा. प्रखर एमबीबीएस कर चुका है। एमडी में दाखिले के लिए नीट की परीक्षा दी थी। सही रैंक नहीं आने की वजह से अच्छे कॉलेज में दाखिला मिलना मुश्किल था। इस बीच सोशल मीडिया के जरिए प्रखर को पुणे स्थित योर नेक्सट स्टेप संस्था का पता चला। प्रखर ने सोशल मीडि...