देहरादून, जुलाई 16 -- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से बुधवार को हरेला पर्व के उपलक्ष्य में डिफेंस कालोनी स्थित निर्माणाधीन गौरा देवी पार्क और निर्माणाधीन आढ़त बाजार परिसर में पौधरोपण किया गया। दोनों जगह पहले दिन जामुन, नीम, आंवला, कटहल समेत विभिन्न प्रजाति के पांच सौ से अधिक पौधे रोपे गए। उपाध्यक्ष एमडीडीए बंशीधर तिवारी ने कहा कि हरेला पर्व केवल परंपरा नहीं, बल्कि हमारी पर्यावरणीय जिम्मेदारियों की अभिव्यक्ति है। उन्होंने कहा कि पौधरोपण अभियान आगे भी जारी रहेगा। इस दौरान सचिव मोहन सिंह बर्निया, संयुक्त सचिव गौरव चटवाल, मुख्य अभियंता एचसीएस राणा और अन्य अधिकारी कर्मचारी शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...