देहरादून, मई 9 -- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) ने शुक्रवार को एक अवैध निर्माण कार्य को सील किया। प्राधिकरण के सहायक अभियंता प्रेम सेमवाल ने बताया कि माल रोड स्थित नौकिन स्टेट निकट हैम्पटन कोर्ट स्कूल के निकट विभोर गर्ग द्वारा बिना मानचित्र स्वीकृत कराए अवैध निर्माण किया जा रहा था। संयुक्त सचिव के निर्देश पर नियमानुसार सीलिंग की कार्रवाई की गई। अधिकारी ने बताया कि शहर में अवैध निर्माण कार्य करने वालों के खिलाफ आगे भी कार्रवाई जारी रहेगी। इस दौरान अवर अभियंता अनुज कुमार पांडे, सुपरवाइजर संजीव कुमार, उदय सिंह नेगी सहित पुलिस बल मौजूद रहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...