देहरादून, दिसम्बर 23 -- देहरादून। मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की ओर से मंगलवार को अवैध निर्माण के खिलाफ कार्रवाई को अभियान चलाया गया। टीम ने शिमला बाईपास रोड, नया गांव देहरादून में किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण को सील किया। इसके अतिरिक्त शिमला बाई पास रोड देहरादून में किए गए अवैध व्यवसायिक निर्माण के खिलाफ सीलिंग की कार्रवाई की गई। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में अवैध निर्माण करने, बिना लेआउट पास करवाए प्लॉटिंग करने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। एमडीडीए सचिव मोहन सिंह बर्निया ने कहा कि प्राधिकरण क्षेत्र में सभी निर्माण कार्य स्वीकृत मानचित्र एवं नियमों के अनुरूप ही किए जाएं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...