मुजफ्फरपुर, दिसम्बर 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता। एमडीडीएम कॉलेज में मंगलवार को बीबीए तृतीय सेमेस्टर की छात्राओं द्वारा प्रथम सेमेस्टर की छात्राओं का स्वागत एवं अन्तिम वर्ष की छात्राओं को विदाई दी गई। मौके पर प्रथम सेमेस्टर की शिखा को मिस फ्रेशर चुना गया। कार्यक्रम की शुरुआत गणेश वंदना से हुई। प्रथम सेमेस्टर की अंजलि व मुस्कान ने अपने नृत्य से सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन सपना और तान्या ने किया। निरुपमा, आकांक्षा, तनु, खुशी, तान्या, न्यासा ने सामूहिक नृत्य की प्रस्तुति दी। प्राचार्या प्रो. अलका जायसवाल ने नई छात्राओं को महाविद्यालय की गरिमा व अनुशासन बनाए रखने को प्रेरित किया और छठे सेमेस्टर की छात्राओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना दी। पाठ्यक्रम समन्वयिका डॉ. अनुराधा सिंह ने छात्राओं के इस आयोजन की सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की...