मुजफ्फरपुर, मई 14 -- मुजफ्फरपुर। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में बुधवार को रसायन विज्ञान विभाग की पूर्व अध्यक्ष डॉ. कुसुम कुमारी शर्मा का विदाई समारोह आयोजित हुआ। प्राचार्य डॉ. कनुप्रिया ने कहा कि डॉ. कुसुम में मानवता भी कूट-कूटकर भरी थी। महाविद्यालय शिक्षक संघ की अध्यक्ष डॉ. विनीता झा ने कहा कि डॉ. कुसुम एक जीवट वाली महिला हैं। संघर्ष से भागती नहीं हैं। शिक्षक संघ की सचिव डॉ. कुमारी सरोज ने कहा कि भाईचारा कोई डॉ. कुसुम से सीखे। कार्यक्रम में कई शिक्षिकाओं ने मिलकर गाना गाया और अल्पाहार किया। डॉ. कुसुम को माला पहनाई गई और तोहफे देकर उन्हें सम्मानित किया गया। मौके पर डॉ. नवनीता कुमारी, डॉ. सुरबाला, डॉ. स्मिता, डॉ. किरण झा, डॉ. मीनाक्षी कुमारी, डॉ. निशा कुमारी, डॉ. शकील अजीम, डॉ. प्रिया, डॉ. प्रियम फ्रांसिस, डॉ. आभा कुमारी, डॉ. एम सदफ,...