मुजफ्फरपुर, सितम्बर 23 -- मुजफ्फरपुर। महंत दर्शन दास महिला महाविद्यालय में मंगलवार को हिंदी सप्ताह के परिप्रेक्ष्य में इंद्रधनुष पुरस्कार वितरण समारोह व राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर जयंती पर एकदिवसीय व्याख्यान का आयोजन किया गया। व्याख्यान का विषय राष्ट्रकवि रामधारी सिंह दिनकर और सामाजिक न्याय चेतना था। मुख्य वक्ता प्रबुद्ध एवं वरिष्ठ साहित्यकार प्रो. रमेश प्रसाद गुप्ता रहे। प्रो. गुप्ता ने दिनकर के सामाजिक न्याय चेतना विषय पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल ने हिंदी के महत्व एवं दिनकर की सामाजिक न्याय चेतना पर चर्चा की। विषय प्रवेश डॉ. रिंकु कुमारी ने कराते हुए दिनकर को सामाजिक न्याय चेतना का कवि कहा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...