मुजफ्फरपुर, नवम्बर 16 -- मुजफ्फरपुर। एमडीडीएम कॉलेज में रविवार को वीसी प्रो. दिनेश चंद्र राय के आदेश पर स्वच्छता अभियान चलाया गया। अभियान प्राचार्य प्रो. अलका जायसवाल के संरक्षण एवं कार्यक्रम पदाधिकारी डॉ. शगुफ्ता नाज के नेतृत्व में चला। इस दौरान प्राचार्य ने सभी छात्र-छात्राओं से अपने आसपास के वातावरण को हमेशा स्वच्छ रखने को कहा। कहा कि जब हम स्वच्छ रहेंगे तब ही बीमारियां हमशे दूर रहेंगी। कार्यक्रम पदाधिकारी ने कहा कि स्वच्छता अभियान में भाग लेना प्रत्येक जिम्मेदार नागरिक का कर्तव्य है। मौके पर प्रो. निशि कांति, डॉ. अनुराधा सिंह, डॉ. नवनीता, डॉ. श्वेता सिंह, डॉ. अर्चना आदि थीं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...