देवघर, फरवरी 22 -- देवघर। एम्स देवघर द्वारा शुक्रवार को संत मेरी गर्ल्स उच्च विद्यालय देवघरव अपग्रेडेड हाई स्कूल केंदुआ देवीपुर में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (एमडीए)दवा सेवन व जागरुकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम एम्स देवघर के कार्यकारी निदेशक सह सीईओ प्रो.डॉ.सौरभ वार्ष्णेय के मार्गदर्शन में डॉ.बिजित विश्वास सहायक प्राध्यापक सामुदायिक एवं पारिवारिक चिकित्सा विभाग व एमडीए कॉर्डिनेटर एम्स देवघर के निगरानी में आयोजित की गयी। मौके पर डॉ.बिजित विश्वास ने फाइलेरिया रोग, इसके कारण, लक्षण, प्रभाव, रोकथाम के उपाय और एमडीए अभियान के महत्व पर विस्तृत जानकारी दी। उन्होंने छात्रों और शिक्षकों द्वार पूछे गए सवालों का उत्तर देते हुए एमडीए कार्यक्रम की वैज्ञानिक पृष्ठभूमि और इसकी अनिवार्यता को स्पष्ट किया, जिससे उनकी शंकाओं का समाधान हो सके। ...