गिरडीह, जनवरी 19 -- गिरिडीह, प्रतिनिधि। गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव ने सोमवार को फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान के सफल क्रियान्वयन और संचालन पर बैठक की। जिसमें उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मुक्त भारत अभियान 10 से 25 फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम के तहत लक्षित जनमानस को फाइलेरिया रोधी दवा का सेवन कराया जाएगा। एक वर्ष से कम उम्र के बच्चों, गर्भवती महिला, गंभीर रूप से बीमार व्यक्ति को दवा का सेवन नहीं करना है। दवा सेवन खाली पेट नहीं करना है। जिले में कुल 27 लाख दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है। कहा कि पहले दिन 10 फरवरी को आगंनबाडी केन्द्रों, सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्रों, स्वास्थ्य उपकेन्द्रों पर डीईसी एवं एल्बेंडाजोल की एकल खुराक खिलाई जाएगी। शेष बचे व्यक्तियों को 11 से 25 फरवरी तक प्रशिक्षित दवा प्रशासकों (सहिया, सेविका एवं भोलेन्टेयर वर्कर) द्वारा ...