देवरिया, जुलाई 16 -- देवरिया, निज संवाददाता। फाइलेरिया उन्मूलन कार्यक्रम के तहत भागलपुर व भलुअनी ब्लॉक में 10 अगस्त से सर्वजन दवा सेवन अभियान चलाया जाएगा। मंगलवार को सीएमओ कार्यालय में प्रभारी सीएमओ डा. एसके सिन्हा की अध्यक्षता में दोनों ब्लॉक के एमओआईसी व अन्य स्वास्थ्य कार्मियों को प्रशिक्षण दिया गया प्रभारी सीएमओ डा. सिन्हा ने कहा कि अभियान की सफलता को ब्लॉक स्तर पर सहयोग जरूरी है। जागरूकता कार्यक्रमों से बीमारी की गंभीरता व उससे बचाव के बारे में जागरूक किया जाए, जिससे अधिकाधिक लोग दवा का सेवन कर सकें। नोडल अधिकारी डा. हरेंद्र ने कहा कि ब्लॉक स्तर पर माइक्रोप्लान बनाना, बूथ प्लान बनाना, दवा की स्थिति, फैमिली रजिस्टर की संख्या की आवश्यकता, रैपिड रिस्पांस टीम का गठन करना है। जिला मलेरिया अधिकारी सीपी मिश्रा ने कहा कि दो साल से कम उम्र के...