मुजफ्फर नगर, जुलाई 31 -- मंसूरपुर स्थित एमडीएस विद्या मंदिर इंटर कॉलेज में बुधवार को आयोजित कार्यक्रम में सिल्वर जोन ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को पदक एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए। बुधवार को आयोजित कार्यक्रम का शुभारंभ मां सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित करने के बाद पुष्पार्चन से हुई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विद्यालय प्रबंधक संदीप कुमार ने कहा कि ऐसे आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धा की भावना एवं वैचारिक दृष्टिकोण को मजबूत करते हैं। कॉलेज प्रधानाचार्य अनिल कुमार ने सिल्वर जोन फाउंडेशन द्वारा आयोजित गणित, विज्ञान, अंग्रेजी, रीजनिंग और साइबर ओलंपियाड में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को बधाई देते हुए उनकी कड़ी मेहनत, समर्पण और बौद्धिक प्रतिभा की सराहना की। अनिल कुमार शास्त्री...