गढ़वा, अगस्त 20 -- गढ़वा। बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय ने एमडीएस का परीक्षा परिणाम बुधवार को घोषित किया गया। यह परीक्षा 19 से 23 जुलाई को आयोजित की गई थी। परीक्षा मे शत-प्रतिशत परीक्षार्थी पास सफल हुए। परीक्षा फल के प्रकाशित होने पर वनांचल डेंटल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के प्राचार्य प्रो. बसावा राज कल्लाली ने कहा कि यह जानकर खुशी हो रही है कि विश्वविद्यालय कॉलेज के स्नातकोत्तर के छात्रों के लिए अपने पहले परिणाम घोषित करने के लिए तैयार है। छात्रों की सफलता की कामना करता हूं। परीक्षा फल प्रकाशित होने के बाद बाबू दिनेश सिंह विश्वविद्यालय के कुलाधिपति दिनेश प्रसाद सिंह ने प्राचार्य प्रो.(डॉ) बसावा राज कल्लाली और उनके विभाग के सभी शिक्षक और गैर-शिक्षक को अच्छे परीक्षाफल के लिए बधाई दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...