पलामू, मार्च 1 -- पाटन, प्रतिनिधि। एमडीएम स्टीयरिंग सह मानिटरिंग कमिटी की त्रैमासिक बैठक शनिवार को बीडीओ अमित झा की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बीईईओ हरिप्रसाद ठाकुर, बीडब्ल्यूओ अजीत मिश्रा, एमडीएम कोषांग आपरेटर प्रवेश मेहता आदि मौजूद रहे। बैठक में पीएम पोषण निर्माण योजनाओं अंतर्गत स्कूल स्टेप डिलीवरी के तहत विद्यालय तक खाद्यान्न के उठाव की समीक्षा की गई। इस दौरान प्रखंड अंतर्गत दर्जनों विद्यालयों में विगत कुछ माह से एमडीएम बंद होने की जानकारी मिलने पर बीडीओ ने सबंधित विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मियों पर नाराजगी जताई। उन्होंने स्कूल स्टेप डिलीवरी के तहत विद्यालय तक समय पर खाद्यान्न उपलब्ध नहीं कराने पर संवेदक से स्पष्टीकरण मांगा। उन्होंने एमडीएम का चावल गबन करने की आशंका को देखते हुये बीईईओ से जांच रिपोर्ट की मांग की है। बीडीओ ने सं...