मधुबनी, जुलाई 10 -- मधेपुर। सभी किसानों का कृषि ऋण माफ करने सहित ग्यारह सुत्री मांगों को लेकर एमडीएम वर्कर्स तथा बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के कार्यकर्ताओं ने मधेपुर प्रखंड सह अंचल कार्यालय तथा बीआरसी कार्यालय पर बुधवार को प्रदर्शन किया। यह प्रदर्शन केंद्रीय श्रमिक संगठन व सेवा एवं स्वतंत्र फेडरेशन के आह्वान पर देशव्यापी आम-हड़ताल के समर्थन में किया गया। सभा की अध्यक्षता अजय कुमार अमर ने की। सभा को संबोधित करते हुए बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन के जिलाध्यक्ष राम नारायण यादव ने कहा कि केन्द्र की एनडीए सरकार हर मोर्चे पर विफल है। यह सरकार पूंजीपतियों की सरकार बन कर रह गई है। गरीब-मजदूरों को कोई देखने वाला नहीं है। कार्यक्रम को रसोइया संघ के जिलाध्यक्ष वीणा देवी, मो हारून, आनन्द किशोर यादव, रुक्मिणी देवी, नुनुवती देवी, सुकमारी दे...