संतकबीरनगर, जून 28 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले में एमडीएम योजना में लापरवाही बरतने के मामले में बीएसए अमित कुमार सिंह ने 20 शिक्षकों, एक सहायक लेखाकार और एक अनुचर का वेतन बाधित कर दिया है। इसके अलावा हैंसर और सांथा ब्लाक के खंड शिक्षाधिकारियों से स्पष्टीकरण तलब किया है। यह कार्रवाई बर्तन खरीदने के लिए भेजे गए धन का उपभोग उपलब्ध न कराने, रसोइया चयन, नवीनीकरण में लापरवाही बरतने के मामले में हुई है। बार-बार की चेतावनी के बाद भी इन शिक्षकों के द्वारा उपभोग उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है। बीएसए अमित कुमार सिंह ने बताया कि रसोइया के चयन और नवीनीकरण के लिए निर्देश जारी किए गए थे। 13 मई तक सारी प्रक्रिया पूर्ण करते हुए सूचना उपलब्ध कराया जाना था। लेकिन सांथा और हैंसर ब्लाक से अभी तक सूचना प्राप्त नहीं है। यह बड़ी लापरवाही है। ऐसे...