देवघर, जून 12 -- देवघर, प्रतिनिधि प्रधानमंत्री पोषण शक्ति निर्माण योजना (मध्याह्न भोजन योजना) के तहत विद्यालयों में भेजे जाने वाले चावल की भारी मात्रा में गड़बड़ी सामने आई है। मामले में मोहनपुर प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी ने पूर्व सहायक गोदाम प्रबंधक सह जनसेवक सुनील कुमार के खिलाफ चावल के गबन का आरोप लगाते हुए थाना में प्राथमिकी दर्ज कराई है। प्रखंड शिक्षा प्रसार पदाधिकारी संत मर्सी टुडू, निवासी ग्राम-गुम्मापहाड़ी, थाना-गोपीकांदर, जिला-दुमका, जो वर्तमान में कार्यालय-प्रखंड संसाधन केंद्र, मोहनपुर में पदस्थापित हैं, ने थाना प्रभारी, मोहनपुर को आवेदन देकर मामले की गंभीरता से जांच करते हुए कार्रवाई की मांग की है। आवेदन के अनुसार, जिला शिक्षा अधीक्षक, देवघर के ज्ञापांक 74 दिनांक 20.06.2025 तथा प्रखंड विकास पदाधिकारी, मोहनपुर के पत्रांक 588 ...