बलिया, दिसम्बर 4 -- बैरिया। उपजिलाधिकारी बैरिया आलोक प्रताप सिंह ने क्षेत्र के समस्त परिषदीय विद्यालयों के साथ शासन से मान्यता व सहायता प्राप्त विद्यालयों में मध्यान्ह भोजन योजना को व्यवस्थित तरीके से संचालन करने व मीनू के अनुसार बच्चों को संतुलित भोजन उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है। चेतावनी दी कि इसमें लापरवाही पर कार्रवाई की जायेगी। एसडीएम ने बताया है कि कई जगहों से शिकायत मिल रही है कि बच्चों को मीनू के मुताबिक समुचित मध्याहन भोजन उपलब्ध नहीं कराया जा रहा हैं। उन्होंने ने कहा कि जल्द ही मध्याहन भोजन योजना का विद्यालयों में जाकर औचक निरीक्षण किया जाएगा। अगर मीनू के अनुसार बच्चों को भोजन नहीं परोसा जा रहा होगा तो सम्बन्धित प्रधानाध्यापक व अन्य जिम्मेदार लोगों के खिलाफ विभागीय कार्यवाई के साथ साथ एफआईआर भी कराया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान...