मुजफ्फरपुर, अगस्त 6 -- औराई। थाना क्षेत्र की राजखंड उत्तरी पंचायत के बलिया गांव स्थित उत्क्रमित उच्च विद्यालय बलिया में एमडीएम बनाने के दौरान करंट लगने से रसोइया झुलस गई। आनन-फानन में रसोइया विद्या मंडल की पत्नी रानी देवी (32) को सीएचसी में भर्ती कराया गया। चिकित्सकों ने बताया कि रानी देवी खतरे से बाहर है। बताया जाता है कि खाना बनाने के लिए मोटर चलाकर पानी ले रही थी। इसी दौरान करंट लग गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...