गढ़वा, मार्च 21 -- खरौंधी, प्रतिनिधि। प्रखंड कार्यालय के सभागार में गुरुवार को प्रखंड स्तरीय स्टीयरिंग सह मॉनिटरिंग कमिटी की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता बीडीओ रवींद्र कुमार ने की। बैठक में विद्यालयों में मध्याह्न भोजन संचालन सहित विभिन्न मुद्दों पर चर्चा हुई। बैठक में बीडीओ ने निर्देश दिया कि विद्यालय में कार्यरत रसोइया जो 60 वर्ष पूर्ण करने वाली है उनके स्थान पर नई रसोइयों का चयन किया जाए। उन्होंने कहा कि किसी भी हाल में माध्याह्न भोजन बंद नहीं होना चाहिए। एमडीएम बंद होने पर कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने कहा कि भारत सरकार और राज्य सरकार की यह महत्वपूर्ण योजना है। बैठक में कहा कि प्रधानाध्यापक यह सुनिश्चित करें कि अतिरिक्त पोषाहार, फल/अंडा और मेनू के अनुसार भोजन बच्चों को उपलब्ध कराया जाए। वहीं सप्ताह में एक दिन मिलने वाली रागी हलुव...