बगहा, अक्टूबर 11 -- मैनाटाड़। प्रखंड के प्राइमरी स्कूल, पुरैनिया हरिहर राम के टोला में शुक्रवार दोपहर मिड डे मील खाने से 28 छात्र-छात्राएं बीमार हो गई। यह जानकारी गांव में फैलते ही अभिभावक भागे-भागे स्कूल पहुंचे। उन्हें उल्टी, चक्कर आने व पेट में दर्द की शिकायत देखकर निजी वाहनों से मैनाटाड़ सीएचसी में भर्ती कराया। यहां डॉक्टरों ने तत्काल इलाज शुरू किया। तब जाकर उनकी हालत में सुधार आया। इधर, एचएम के अस्पताल नहीं पहुंचने पर अभिभावकों में आक्रोश था।प्रभारी बीईओ नीरज कुमार ने बताया कि विद्यालय पहुंचकर मैंने खुद जांच की है। अंडा खाने के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ी है। जांच कर रिपोर्ट वरीय अधिकारियों को भेजी जाएगी। किये है।अंडा खाने के बाद बच्चों की स्थिति बिगड़ी है। ग्रामीणों ने बताया कि पुरैनिया हरिहर राम के टोला में भोजनावकाश के दौरान बच्चों...