भागलपुर, अक्टूबर 1 -- भागलपुर। जिले में मिड डे मील को लेकर शिक्षा विभाग गंभीर हो गया है। कई जगहों से शिकायत के बाद डीईओ राजकुमार शर्मा ने मामले में रिपोर्ट मांगी है। उन्होंने संबंधित विभागीय पदाधिकारी को पूरी रिपोर्ट देने को कहा है। रिपोर्ट में सभी विद्यालय में भोजन की गुणवत्ता, वितरण व्यवस्था और अनाज की उपलब्धता मांगी गई है। पदाधिकारी को निर्देश है कि रिपोर्ट में वास्तविक स्थिति का ही आकलन हो। इसके तहत बच्चों को दिए जाने वाले भोजन की मात्रा, गुणवत्ता, बच्चों की उपस्थिति पर इसका असर, विद्यालय प्रबंधन समिति की भूमिका से जुड़े बिंदुओं को शामिल करने को कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...