गंगापार, अप्रैल 9 -- मांडा, हिन्दुस्तान संवाद। भीषण गर्मी और धूप के कारण प्राथमिक और उच्च प्राथमिक विद्यालयों में छात्र संख्या पचास प्रतिशत भी नहीं पहुंच पाती। जो छात्र विद्यालय आते भी हैं, वे एमडीएम के बाद विद्यालय से घर चले जाते हैं। सात बजे सुबह से विद्यालय का समय होने के कारण मिर्जापुर, प्रयागराज व नैनी से मांडा और मांडा के सुदूर दक्षिणी पहाड़ी गांवों के अध्यापक ही सात बजे विद्यालय नहीं पहुंचते। विद्यालयों के देखरेख के लिए बना मांडा बीआरसी कार्यालय भी आठ बजे तक बंद रहता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...