बोकारो, नवम्बर 26 -- पेटरवार, प्रतिनिधि। पेटरवार मुख्य एन एच पथ संख्या 23 पर स्थित राजकीयकृत बालिका मध्य विद्यालय के रसोई भंडार का ताला काटकर अज्ञात चोरों ने मंगलवार की रात्रि में रसोई भंडार में रखे दाल और चावल चोरी कर ले भागे। विद्यालय के प्रधानाध्यापक भगीरथ प्रसाद बक्शी को विद्यालय में चोरी होने की जानकारी तब हुई , जब बुधवार को विद्यालय में प्रवेश किये। उन्होंने देखा कि रसोई भंडार का ताला नीचे गिरा हुआ पाया। उन्होंने तत्काल इसकी सूचना बुंडू मुखिया निहारिका सुकृति को दी। मुखिया ने इसकी जानकारी पेटरवार के थाना प्रभारी राजू कुमार मुंडा को देते हुए आवश्यक कार्रवाई करने की मांग की। घटना की जानकारी पाकर थाना प्रभारी पुलिस अधिकारी और सशस्त्र बल के साथ विद्यालय पहुंचे और घटना की जानकारी प्राप्त की। गौरतलब है कि इस विद्यालय में आये दिन अज्ञात चो...